(१) चंद्रमा पर कोई मूल्यवान खनिज हमको मिला तो हम उसे धरती पर ले आयेंगे।
(२) वहाँ यदि रहने योग्य स्थान है तो वहाँ मनुष्य के लिए बस्तियां बसायेंगे।
(३) चंद्रमा को जो हम दूर से देखते हैं, वह वास्तव में वैसा ही है या नहीं - इस curiosity को पूरा कर लेंगे।
आज चंद्रमा को पर्यटन-स्थली बनाने और उसके लिए व्यापार करने के पक्ष में सोचा जा रहा है। इस तरह की सोच से हम कहाँ पहुंचेंगे, आप ही सोच लो!
- बाबा श्री नागराज शर्मा के साथ संवाद पर आधारित (अगस्त २००६, अमरकंटक)
No comments:
Post a Comment