प्रश्न: अनुभव होना एक सामान्य घटना है या विशेष घटना?
उत्तर: अनुभव की अपेक्षा हर मनुष्य में है। मनुष्य में अनुभव हो जाना एक सामान्य घटना है। अनुभव न होने का कारण है - परम्परा में इसका प्रावधान न होना। परम्परा चार स्वरूप में होती है - आचरण, शिक्षा, संविधान, और व्यवस्था। इन चारों जगह में यदि प्रमाण सहित प्रेरणा का स्त्रोत बना रहता है - तो उस स्थिति में हर मनुष्य के लिए अनुभव करना कोई मुश्किल नहीं है। जिस तरह हम भाषा एक से दूसरे को सिखाते हैं, उससे ज्यादा आसानी से जागृति एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचती है।
- बाबा श्री नागराज शर्मा के साथ संवाद पर आधारित (अगस्त २००६, अमरकंटक)
No comments:
Post a Comment