ANNOUNCEMENTS



Saturday, July 11, 2009

समझ और आचरण

मानव-चेतना संबन्धी ज्ञान हमको समझ में आता है, पर वह आचरण में नहीं आए - ऐसा हो नहीं सकता। हम समझदार हों - और भीख मांग कर खाएं, ऐसा हो नहीं सकता। हम समझदार हों - और दूसरों का शोषण करें, ऐसा हो नहीं सकता। हम समझदार हों, और हम धरती का शोषण करें - ऐसा हो नहीं सकता।

मानव-चेतना संबन्धी ज्ञान यदि हमको समझ आता है तो वह "मानवीयता पूर्ण आचरण" के रूप में ही प्रमाणित होता है। मानवीयता पूर्ण आचरण "मूल्य", "चरित्र", और "नैतिकता" का संयुक्त स्वरूप है। यह "परिवार मूलक स्वराज्य व्यवस्था" के रूप में प्रमाणित होता है।

समझ में आया तो आचरण में आएगा ही!
आचरण में नहीं आया, तो समझ में आया नहीं!

- बाबा श्री नागराज शर्मा के साथ संवाद पर आधारित (अगस्त २००६, अमरकंटक)

No comments: