ANNOUNCEMENTS



Wednesday, November 5, 2008

मानव धर्म एक, समाधान अनेक

प्रश्न: "मानव धर्म एक, समाधान अनेक" का क्या अर्थ है?

उत्तर: समाधान सर्वतोमुखी होता है - क्योंकि मनुष्य एक बहुमुखी अभिव्यक्ति है। सभी दिशाओं में समाधान चाहिए। इसलिए समाधान अनेक है। सभी समाधान जीवन में सुख से जुड़े हैं । जीवन में सुख एक ही है,
जो मानव धर्म है। इसलिए मानव धर्म एक, समाधान अनेक ।

सुख का अनुभव करने वाले जीवन द्वारा समाधान जीने में प्रमाणित होता है।

- स्त्रोत: मध्यस्थ-दर्शन।

No comments: