ANNOUNCEMENTS



Wednesday, December 17, 2008

पहचान और निर्वाह

हर वस्तु अनंत कोण संपन्न हैहर वस्तु हर कोण से दीखता हैहर वस्तु किसी किसी कोण से दूसरे वस्तु से जुडा ही रहता हैइस तरह हर वस्तु दूसरे पर प्रतिबिंबित हैहर वस्तु नियति क्रम में अपनी अवस्थिति के अनुसार दूसरे वस्तु के साथ अपने सम्बन्ध को पहचानता है और निर्वाह करता है

मनुष्य जो सम्बन्ध समझ में गया - उसको वह पहचानता है, और निर्वाह करता हैसम्बन्ध जो समझ में नहीं आया, उसको वह पहचानता है - निर्वाह करता हैमनुष्य को चारों अवस्थाओं के साथ अपने सम्बन्ध को पहचानने की ज़रूरत है, तभी वह भ्रम और अपराध से मुक्त हो पाता हैमनुष्य जब भ्रम और अपराध से मुक्त होता है तभी धरती अपने आप को स्वस्थ कर सकती हैअपराध करते रहेंगे तो धरती पर आदमी जात तो नहीं रहेगा

- बाबा श्री नागराज शर्मा के साथ संवाद पर आधारित (अप्रैल २००८, अमरकंटक)

No comments: