दासत्व से मुक्ति स्वावलंबन से आता है. स्वावलंबन समाधान से आता है. स्वावलंबन की चर्चा कब से हो रही है - पर क्या स्वावलंबन हो पाया? अभी कुछ भी चोरी, सेंधमारी, लूटमारी, जानमारी करके पैसे कमा लेने को स्वावलंबन कहते हैं. इस ढंग से क्या कोई स्वावलंबन होता है?
प्रश्न: स्वावलंबन क्या है?
उत्तर: हमारे परिवार के शरीर पोषण, संरक्षण, और समाज गति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जितना चाहिए उतना सामान्याकांक्षा या महत्त्वाकांक्षा संबंधी कोई भी वस्तु का उत्पादन कर लेना. समाधान के बिना स्वावलंबन को इस प्रकार पहचानने का प्रवृत्ति ही नहीं बनता. समाधान के बिना सेंधमारी, लूटमारी, जानमारी का ही प्रवृत्ति रहता है.
- श्रद्धेय ए नागराज जी के साथ संवाद पर आधारित (अगस्त २००६, अमरकंटक)
प्रश्न: स्वावलंबन क्या है?
उत्तर: हमारे परिवार के शरीर पोषण, संरक्षण, और समाज गति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जितना चाहिए उतना सामान्याकांक्षा या महत्त्वाकांक्षा संबंधी कोई भी वस्तु का उत्पादन कर लेना. समाधान के बिना स्वावलंबन को इस प्रकार पहचानने का प्रवृत्ति ही नहीं बनता. समाधान के बिना सेंधमारी, लूटमारी, जानमारी का ही प्रवृत्ति रहता है.
- श्रद्धेय ए नागराज जी के साथ संवाद पर आधारित (अगस्त २००६, अमरकंटक)
No comments:
Post a Comment