आप लोगों की पुण्यशीलता आपके लिए काम कर गया! पुण्यशीलता का मतलब है - सच्चाई के स्वीकृति के लिए आतुरता. सच्चाई की स्वीकृति के लिए मैं जितना आतुर-कातुर था, आप लोग उससे आगे हैं. आतुरता की गति आप में मुझसे आगे है. आपके आगे आने वाली पीढी में इससे ज्यादा गति होगा.
प्रश्न: लेकिन आपके जैसी ईमानदारी हमको पाना दूर जैसे लगता है...
उत्तर: सच्चाई को पाना अभी आसान इसलिए नहीं है क्योंकि दस जगह में आपकी उंगलियाँ फंसी हैं. (जैसे जैसे परंपरा बनती है) आगे पीढ़ी में उंगलियाँ कम फंसा होता जाएगा. मैं ऐसा सोच के चल रहा हूँ. यह गलत नहीं है. अभी भी आप देख सकते हैं - वृद्ध पीढी में सबसे कम, प्रौढ़ पीढी में उससे अधिक, और युवा पीढी में सबसे अधिक इस बात को अपनाने के लिए तैयारी दिखती है.
श्रद्धेय नागराज जी के साथ संवाद पर आधारित (अगस्त २००६, अमरकंटक)
No comments:
Post a Comment