प्रश्न: स्वावलंबन के लिए नौकरी करना क्या उचित है?
उत्तर: जागृत मानव परंपरा में नौकरी का स्थान शून्य है. भ्रमित मानव परंपरा में नौकरी के लिए स्वीकृति न्यूनतम श्रम, जिम्मेदारी से अधिकतम दूर रहने, और अधिकतम सुविधा-संग्रह के आधार पर होता आया है. अभी की स्थिति में जिम्मेदारी से मुक्त सुविधा संपन्न होने की अपेक्षा रखने वालों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. इसी कारणवश सर्वाधिक समस्याएं देखने को मिल रहा है.
स्वावलम्बन परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी का वहन है. परिवार की जिम्मेदारी वहन करने का प्रमाण सम्बन्ध, मूल्य, मूल्यांकन, उभय तृप्ति के साथ समाधान-समृद्धि को प्रमाणित करना है. परिवार की आवश्यकता से अधिक उत्पादन करना ही समृद्धि का स्त्रोत है. इस पर गंभीरता से सोच-विचार करके आचरण करने की आवश्यकता है.
- श्री ए. नागराज की डायरी से (एक पत्र के उत्तर देने के क्रम में, १९ जुलाई २००१)
उत्तर: जागृत मानव परंपरा में नौकरी का स्थान शून्य है. भ्रमित मानव परंपरा में नौकरी के लिए स्वीकृति न्यूनतम श्रम, जिम्मेदारी से अधिकतम दूर रहने, और अधिकतम सुविधा-संग्रह के आधार पर होता आया है. अभी की स्थिति में जिम्मेदारी से मुक्त सुविधा संपन्न होने की अपेक्षा रखने वालों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. इसी कारणवश सर्वाधिक समस्याएं देखने को मिल रहा है.
स्वावलम्बन परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी का वहन है. परिवार की जिम्मेदारी वहन करने का प्रमाण सम्बन्ध, मूल्य, मूल्यांकन, उभय तृप्ति के साथ समाधान-समृद्धि को प्रमाणित करना है. परिवार की आवश्यकता से अधिक उत्पादन करना ही समृद्धि का स्त्रोत है. इस पर गंभीरता से सोच-विचार करके आचरण करने की आवश्यकता है.
- श्री ए. नागराज की डायरी से (एक पत्र के उत्तर देने के क्रम में, १९ जुलाई २००१)
No comments:
Post a Comment