प्रश्न: क्या यह कहना सही होगा कि जागृति का मूल मुद्दा व्यापकता में अनुभव है?
उत्तर: व्यापकता में सम्पूर्ण एक एक के सहअस्तित्व में होने का अनुभव है. व्यापकता में हम तो हैं ही, चारों अवस्थाएं भी व्यापकता में हैं. यही अनुभूति का सम्पूर्ण वस्तु है. व्यापकता में अनुभव किया का मतलब है व्यापकता में सम्पूर्ण अस्तित्व का अनुभव किया. चारो अवस्थाओं का अनुभव किया. क्रिया को अलग करके अनुभव किया ही नहीं जा सकता. यदि क्रिया को भुलावा दिया तो हमारा कोई कार्यक्रम ही नहीं है. क्रिया को भुलावा देने का मतलब हम भी क्रिया से शून्य हो गए. उसी का नाम है समाधि - या आशा, विचार, इच्छा का चुप हो जाना.
कौन कितने जन्मों में समाधि को प्राप्त करेगा इसको कहा नहीं जा सकता. किन्तु अध्ययन विधि से एक ही शरीर यात्रा में मानव अपनी समझ को पूर्ण कर सकता है, प्रमाणित कर सकता है, जी सकता है.
आप भले ही इस प्रस्ताव को "अंतिम बात" न मानो. आगे और भी अनुसंधान हो सकता है ऐसा मान लो. किन्तु इस अनुसंधान से जो ज्ञात हुआ उसको हृदयंगम करने के बाद ही तो आप इसके आगे कुछ करोगे? जैसे - मैंने वैदिक विचार को पूरा हृदयंगम किया, फिर उसमे छेद दिखा, उसको पूरा करने के लिए मैंने अनुसन्धान किया. मेरे प्रस्तुति में कोई छेद दिखता है तो उसको भरने का अर्हता आगे पुण्यशील व्यक्तियों में होगा ही.
आगे की पीढ़ी हमसे अच्छे ही होंगे. यह केवल उत्साहित करने के लिए नहीं कह रहे हैं, यह सच्चाई भी है.
- श्रद्धेय नागराज जी के साथ संवाद पर आधारित (मार्च २००८, अमरकंटक)